Posts

Jio Glass क्या है – पूरी जानकारी हिंदी में

 क्या आपको पता है की ये Jio Glass क्या है? कोरोना वायरस की इस विषम परिस्तिथि में भी, Reliance Industries Limited ने अपनी 43rd annual general meeting को virtually अनुस्तिथ कर दिया. वहीँ आज के समय की जरुरत को देखते हुए Reliance ने अपनी नयी Mixed Reality Solution – Jio Glass की घोषणा कर दी है. माना जा रहा की भविष्य की Augmented Reality (AR) की जरुरत को देखते हुए Reliance ने इसका हल Jio Glass के रूप में निकाला है. Jio Glass जो की आधारित है mixed reality के ऊपर और इसे दोनों cellular और wireless networks में इस्तमाल किया जा सकता है वो भी paired phone के इस्तमाल से. सच में आने वाले समय में Jio Glass जरुर से लोगों की Video Calls को काफ़ी हद तक बदलने में सफल होने वाला है. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को जियो ग्लास क्या होता है, इसके नए Features क्या होने वाले हैं और कैसे ये हमारे लिए आगे चलकर मददगार होने वाला है, उस विषय में बताने वाला हूँ. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं. Jio Glass एक प्रकार की Smart Glass है, जो की सच में बहुत ही अनोखी बदलाव है तकनिकी दुनिया में, वहीँ ये लोगों