Paytm Mini App Store क्या है और कैसे काम करता है?
हाल ही में ही PayTm को Google Play Store से हटा दिया गया था. जब कारण ढूंडा गया था पता चला की गूगल ने PayTm को कुछ Play Store Policies का उलंघन करने हेतु ऐसा किया था. लेकिन बाद में फिर से PayTm को Play Store में शामिल कर दिया गया.
वहीँ बात कुछ ऐसी हुई कई हाल में PayTm ने अपनी बहुप्रतीक्षित PayTm Mini App Store को officially launch कर दिया है. ऐसे करने पर ये Mini App Store पहले से स्तिथ Google Play Store को सीधी चुनौती दे रहा है. अब हमारे नए Indian App Developers के पास एक विकल्प भी आ गया है जहाँ की वो अपने innovative products और services को directly भारतीय audience के सामने रख सकेंगे.
इसमें सबसे बढ़िया बात ये है की इसके लिए आपको कहीं अलग से कुछ नहीं करना पड़ेगा बल्कि आप direclty PayTm Platform का इस्तमाल कर सकते हैं. बहुत से लोगों के मन में PayTm Mini App Store क्या है और कैसे इस्तमाल किया जाये को लेकर कुछ doubts जरुर होंगे. ऐसे में आज की इस article के जरिये आपकी सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ प्राप्त हो जायेंगे. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.
PayTm की Mini App Store एक web-based service (जो की असल में एक actual app store नहीं है). ये Web Service आपको Paytm app के भीतर ही मिल जाएगी. इसमें app developers खुदके web applications create कर सकते हैं. ऐसे होने पर ये Users को एक app-like experience प्रदान करता है वो भी बिना किसी भी application को download किये ही. वहीँ सबसे बढ़िया बात ये की इसे PayTm Platform के साथ integrate किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment