Cloud Computing क्या है, इसका उपयोग और फायदे
क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है (What is Cloud Computing in Hindi)? ये शब्द शायद आपने बहुत बार सुना भी होगा पर क्या आपको पता है की ये आखिर ये Cloud Computing क्या है क्यूँ ये आजकल इतना ज्यादा सुनने को मिल रह है. जैसे की हम जानते हैं की Computer network technologies पिछले कुछ 20 वर्षों में काफी तरक्की कर चुकी है.
जबसे Internet (सबसे ज्यादा popular computer network) ने अपना अस्तित्व जाहिर की है तब से Computer network के field में बहुत advancement हुई है और खासकर Distributed Computing और Cloud Computing जैसे technologies के field में काफी research हुई है.
ये technical terms Distributed Computing और Cloud Computing दोनों का concept प्राय सामान ही हैं बस दोनों में कुछ असमानतायें हैं. तो अगर आपको Cloud Computing के बारे में समझना है तो आपको Distributed Computing की भी समझ होना आवश्यक है.
Global Industry Analyst का बताना है की ये global cloud computing service market 2020 तक $327 billion तक की business बन जाएगी. करीब करीब सभी companies आज के दोर में Cloud Computing service का इस्तमाल कर रही हैं वो directly हो या indirectly.
Comments
Post a Comment