CPU क्या है और कैसे काम करता है?
क्या आपको पता है की ये CPU क्या है? क्यूँ इसे computer का brain (मस्तिष्क) भी कहा जाता है? ऐसे बहुत से सवाल हैं जो अक्सर कई लोगों को परेशान करते हैं. जैसे हमारे शरीर में हमारा मस्तिष्क हमारे सारे प्रक्रियाओं को control करता है ठीक वैसे ही एक computer में भी CPU उसके भीतर और बहार हो रहे सभी प्रक्रियाओं को नियंत्रण करता है ख़ास इसीलिए ही CPU को brain of the computer भी कहा जाता है.
यह user के द्वारा दिए गए सभी instructions को handle करता है, और यह CPU के capacity के ऊपर है की वो कितनी जल्दी और किस हिसाब से उन instructions को process करता है. जितनी जल्दी वो कर सके उसे उतना ही बेहतर या efficient CPU कहा जाता है. चलिए सीपीयू के बारे में कुछ जानकारी लेते है.
जैसे जैसे Technology में advancement हो रही है, वैसे वैसे हमें ज्यादा से ज्यादा complex processes को process करने के लिए Fast CPU की जरुरत हो रही है जो की इन Complex calculation को सहजता से कर सकते और एक साथ बहुत से processes को handle कर सके, इस चीज़ को Multitasking भी कहा जाता है. ख़ास इसीलिए Software और Hardware Developers हमेशा बेहतर CPU को बनाने में लगे हुए होते हैं क्यूंकि उनकी demand भी बढती ही जाती है. एक उदहारण लेते हैं समझने के लिए.
जब आप कोई laptop या कोई desktop खरीदने के लिए जाते हैं दुकान में तब वो आपको कुछ technical specifications के विषय में बताते है जैसे की 64 bit quad core Intel i7, या i5 इत्यादि. यदि आप computer के field से नहीं है तब आपको इससे कुछ भी समझ में नहीं आएगा. लेकिन आखिर में वो क्या कह रहा है आपके पल्ले कुछ भी नहीं पड़ेगा. घबराये नहीं क्यूंकि आज हम इन्ही Technical specification, Cores, CPU के विषय में ही जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
हर 6 महीने में बाज़ार में आपको नए processor वाले CPU नज़र में आयेंगे. ऐसे भी नए users के लिए कठिन होता है उन्हें कोन से processor का चुनाव करना चाहिए अगर वो कोई नया system खरीद रहे हैं तब. क्यूंकि आपके काम के हिसाब से आपकी requirement होती है.
Comments
Post a Comment