JavaScript क्या है और कैसे Enable करे?
जावास्क्रिप्ट क्या है (What is JavaScript in Hindi)? अगर आप Internet Browsing के लिए Browsers का इस्तमाल किये होंगे तब आपने जरुर ही Enable Javascript का option जरुर से देखा होगा. तब आपके मन में ये जरुर आया होगा की आखिर ये जावास्क्रिप्ट क्या होती है और इसे Enable करना क्यूँ जरुरी होता है.
वैसे इसे हम आसान शब्दों में समझने के लिए ये कह सकते हैं की JavaScript एक मुख्य programming language नहीं होता है बल्कि यह एक Scripting Language होता है. इसका इस्तमाल मुख्य रूप से Browsers में होता है और इसे HTML या CSS के साथ ही इस्तमाल किया जाता है. इसके बहुत सी खूबियाँ है जिसे की हम आगे article में जानेंगे.
अक्सर लोगों को JavaScript और Java के बीच का अंतर पता नहीं होता है और वो दोनों को समान सोचने लगते हैं. वैसे ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है. ये दोनों ही languauge बिलकुल ही भिन्न होते हैं.
इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आपको लोगों को जावास्क्रिप्ट की जानकारी और इसके क्या advantages होते हैं इस्तमाल करने के, विषय में आपको पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपके मन में और कोई दुविधा उत्पन्न नहीं होगी. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं जावास्क्रिप्ट के बारे में हिंदी में.
Comments
Post a Comment